Home » JAMSHEDPUR : झामुमो के 3 पुराने चेहरे खोज रहे बागबेड़ा थाना भवन की जमीन
JAMSHEDPUR : झामुमो के 3 पुराने चेहरे खोज रहे बागबेड़ा थाना भवन की जमीन
आइए बागबेड़ा थाने के बारे में जानते हैं. बाहर से तो टीप-टीप है, लेकिन भीतर से मोकामा घाट की तरह ही है. सिर्फ बाहर से ही कॉरपोरेट घराने का रूप दिया गया है. इसे पांच सालों से इंसपेक्टर थाना बनाया गया है. थाने की छत जर्जर है और बारिश में जल-जमाव भी होता है. भीतर की छत भी चटक कर गिरती रहती है. थाना भवन जहां पर बनी हुई है वह जमीन कांग्रेस नेता बलदेव सिंह की है, लेकिन ने अपनी जमीन नहीं देना चाहते हैं. थाने का जब क्वार्टर बनाया जा रहा था तब ही उन्होंने मोर्चा खोल दिया था उसके बाद से काम बंद है. अब थाना के लिए जमीन ही उपलब्ध नहीं हो सका है. बहादुर किस्कू की बात करें तो वे बागबेड़ा के रानीडीह में रहते हैं और मासूम सिंह हरहरगुट्टू में हैं. उन्हें लगता है कि शहर में नए थाना भवन बनाया जा रहा है तो बागबेड़ा को इसकी सुविधा क्यों नहीं मिल सकती है.
जमशेदपुर : झामुमो नेता बहादुर किस्कू, जाकता सोरेन, मासूम सिंह, अली अख्तर और सुनाराम सोरेन में तीन पुराने चेहरे हैं. सभी बागबेड़ा का नया थाना भवन की गुहार लेकर शनिवार को डीसी कार्यालय पर पहुंचे हुए थे. यहां पर वे ज्ञापन सौंपकर चले आए हैं, लेकिन 4 सितंबर को डीसी मंजूनाथ भजंत्री के जनता दरबार में पहुंचेंगे और थाने की वर्तमान हालात से अवगत कराएंगे.
बहादुर किस्कू की बात करें तो वे वर्तमान में जमशेदपुर प्रखंड के अध्यक्ष हैं. इसके पहले भी वे दो बार अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके अलावा मासूम सिंह और गोविंदपुर के झामुमो नेता जाकता सोरेन प्रखंड उपाध्यक्ष के पद पर हैं.