Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है, जिसके तहत जिले में चार चरण में चुनाव होंगे। अधिसूचना जारी होते जिला प्रशासन तैयारी में जुट गई है। रविवार को जिले के उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव ने परिसदन में पत्रकारों को इसकी जानकारी दी। उपायुक्त ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिले के कुल 11 प्रखंडों में पंचायत चुनाव होना है। जिसमें जिला परिषद सदस्य के पदों की संख्या 27, पंचायत समिति सदस्यों के पदों की संख्या 275, मुखिया पद की संख्या 231 और ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों की संख्या 2748 है। वहीं जिले के 231 पंचायत में 2748 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उपायुक्त ने बताया चुनाव आयोग के निर्देश पर 4 चरणों में चुनाव संपन्न कराया जाएगा। पूर्वी सिंहभूम जिले में लगभग 600 अति संवेदनशील और 1185 संवेदनशील बूथ है। जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 10,68,042 है। इनमें पुरुष मतदाता 5,32,207 और महिला मतदाता 5,35,830 है। प्रथम चरण में 14 मई को घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया और गुड़ाबांधा में मतदान किया जाएगा। मतगणना की तिथि 17 मई होगी। द्वितीय चरण में चाकुलिया, बहरागोड़ा, धालभूमगढ़ में 19 मई को मतदान होगा। मतगणना की तिथि 22 मई को है। उसी तरह तृतीय चरण में बोड़ाम,पटमदा और पोटका में 24 मई को मतदान होगा। 31 मई को मतगणना होगी। जबकि चतुर्थ चरण में जमशेदपुर प्रखंड के गोलमुरी सह जुगसलाई में 27 मई को मतदान होगा और यहाँ के लिए भी 31 मई को ही मतगणना होगी। उन्होंने बताया अति संवेदनशील क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा पुलिस बल तैनात की जाएगी।
चुनावी की तैयारियां पूरी
चुनाव के लिए जिले में 30 निर्वाची पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गई है, जो चार जिला परिषद, चार पंचायत समिति और 11-11 मुखिया व वार्ड सदस्य का चुनाव कराएंगे। पूरे जिले में चार वज्रगृह व मतगणना स्थल बनाए गए हैं, जो जगदीश चंद्र बोस स्कूल(घाटशिला), घाटशिला कालेज, जमशेदपुर को-आपरेटिव कालेज, परसुडीह बाजार समिति (जमशेदपुर) में हैं। जिला प्रशासन की ओर से चुनाव की सारी तैयारी कर ली गई है। प्रखंडों में मतदाता सूची और नामांकन पत्र समेत सभी आवश्यक फार्म-कागजात पहले ही उपलब्ध करा दिए गए हैं।