जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन से खुलने वाली कुल 17 ट्रेनों के समय-सारणी में पहली जनवरी 2025 से बदलाव करने का निर्णय रेलवे पहले ही ले चुकी है. सभी ट्रेनें अब नए समय से चलेगी. रेल यात्रियों को यात्री करने के पहले सचेत होने की जरूरत है. ट्रेनों के समय-सारणी में 5 मिनट से लेकर 30 मिनट तक का अंतर किया गया है.
नई समय-सारणी एक नजर में
टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस सुबह 5.15 बजे की बजाए 5 बजे खुलेगी, टाटा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस सुबह 7.20 के जगह पर 7.25 बजे खुलेगी. , टाटा-यशवंतपुर एक्सप्रेस 18.15 की बजाय 17.45 बजे, टाटा-बेंगलुरु एक्सप्रेस 19.15 की बजाय 17.45 बजे, टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस शाम 19.45 बजे के बदले 19 बजे खुलेगी. टाटा-राउरकेला मेमू ट्रेन 15.35 के बदले 15.20 बजे, टाटा-बरहमपुर वंदे भारत 14.50 के बदले 14.30 बजे, टाटा-बक्सर एक्सप्रेस सुबह 8.15 के बदले 7.55 बजे, टाटा-हटिया एक्सप्रेस 12 बजे के बदले 11.50 बजे, टाटा-गोड्डा एक्सप्रेस 14.15 के बदले 14.00 बजे, टाटा जम्मू एक्सप्रेस 17.05 के बजाय 16.55 बजे, टाटा-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 20.55 के बदले 20.30 बजे, टाटा-थावे छपरा एक्सप्रेस 21.10 के बजाय 20.45 बजे, टाटा-कटिहार एक्सप्रेस 21.10 के बदले 20.45 बजे, टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन सुबह 5.30 के बदले 5.25 बजे और टाटा-बादामपहाड़ मेमू ट्रेन सुबह 4 बजे के बदले में 4.15 बजे और दूसरे नंबर की टाटा-बादामपहाड़ मेमू ट्रेन सुबह 9.50 के बदले 9.35 बजे खुलेगी.
ट्रेनों का नंबर बोर्ड बदलने में जुटे रेल कर्मचारी
टाटानगर स्टेशन से चलने वाली 16 जोड़ी पैसेंजर और मेमू ट्रेनों का नंबर 1 जनवरी से बदल जाएगी. इससे रेलकर्मी ट्रेनों का नंबर बोर्ड बदलने में जुटे हैं. बताया जाता है कि टाटा से चक्रधरपुर, खड़गपुर, आसनसोल, हटिया, बरकाकाना, राउरकेला, बड़बिल, गुवा और बादामपहाड़ मार्ग की ट्रेनें शामिल हैं. इसमें ट्रेन नंबर के आगे से जीरो हटेगा लेकिन किराया में कोई बदलाव नहीं होगा. दक्षिण पूर्व जोन से चक्रधरपुर, रांची, खड़गपुर व आद्रा मंडल से विभिन्न मार्गों की 86 जोड़ी लोकल ट्रेनों का नंबर बदलने का आदेश हुआ है.