जमशेदपुर : कार चालक और स्कूटी चालक के बीच देर रात हुए विवाद के दौरान ही कार चालक ने स्कूल चालक पर चाकू से हमला कर दिया. घटना में मंदीप सिंह (26) की मौत हो गई जबकि उसका साथी रॉकी सिंह गंभीर रूप से घायल है जिसका ईलाज टीएमएच में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बार परिवार के लोग गोलमुरी थाने पर पहुंचे और हंगामा किया. उनका कहना था कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए.
कंपनी में आयोजित कार्यक्रम से मंदीप लौट रहा था घर
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि वह टिनप्लेट कंपनी में आयोजित एक कार्यक्रम में शरीक होने के लिए गया हुआ था. वहां से लौटते समय रात ज्यादा हो गई थी. वह अपने साथी के साथ स्कूटी पर सवार होकर अपने टिनप्लेट स्थित अपने आवास की तरफ जा रहा था. इस बीच ही एक कार चालक के साथ गाड़ी चलाने को लेकर विवाद हो गया. इसी विवाद के बाद आरोप है कि कार पर सवार लोगों ने मंदीप और उसके साथी रॉकी सिंह पर चाकू से हमला कर दिया गया.
मामले में दो गिरफ्तार
घटना के बाद गोलमुरी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के बाद दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं घटना के बाद सिख समाज के लोग बड़ी संख्या में गोलमुरी थाने पर पहुंचे और हंगामा किया.