जमशेदपुर : टीएमएच में इन दिनों अटेंडर ही मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. इसका खुलासा रविवार को ही हुआ है. पुलिस ने अस्पताल के अटेंडर को शक के आधार पर पकड़ा और पूछताछ में उसने मोबाइल चोरी की बात को भी स्वीकार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से मोबाइल भी बरामद कर लिया है.
इसे भी पढ़ें : सेहरा बंधने के पहले ही चाचा-चाची ने कर दी हत्या
दारोगा के भतीजा की मोबाइल चोरी करना पड़ा महंगा
घटना सोनारी थाने में पदस्थापित दारोगा शशिभूषण सिंह के भतीजे के साथ घटी है. शशिभूषण खुद टीएमएच में भर्ती हैं और भतीजा उनकी देख-रेख के लिये अस्पताल में आया था. शनिवार की रात वार्ड में ही भतीजा सो रहा था. रविवार को जब वह जागा तब मोबाइल गायब पाया. इसके बाद इसकी जानकारी चाचा शशिभूषण को दी.
अटेंडर का नाम है गौतम मंडल
बिष्टूपुर पुलिस घटना की जांच के क्रम में जब टीएमएच में पहुंची तब अस्पताल के अटेंडर गौतम मंडल से पूछताछ की. इस बीच उसने जानकारी नहीं होने की बात कहकर टाल-मटोल कर दिया, लेकिन पुलिस जब उसे थाने पर लेकर चली गयी. तब उसने थाने में मोबाइल चोरी का राज खोल दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : दुकानदार पर कोल्डड्रिंक्स की बोतल से हमला