जमशेदपुर : गोविंदपुर के यशोदानगर का रहने वाला अभिनव (13) का ईलाज के दौरान टीएमएच 12 जनवरी को दम तोड़ दिया था. अस्पताल का बिल बकाया होने के कारण आज तीन दिनों के बाद भी टीएमएच प्रबंधन शव को देने से आनाकानी कर रहा है. इसके लिए सांसद भी पहल कर चुके हैं. वर्तमान में टीएमएच में सांसद प्रतिनिधि भी मौजूद थे. बावजूद शव नहीं दिया जा रहा है. आर्थिक रूप से तंग परिवार के लोग 62 हजार रुपये का बिल चुका पाने में सक्षम नहीं हैं.
6 जनवरी को भर्ती कराया गया था अस्पताल में
अभिनव को 6 जनवरी को टीएमएच में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया था. अस्पताल में अपने माता-पिता से भी बातचीत कर रहा था. इस बीच अचानक से डॉक्टरों ने उसे वेंटिलेटर पर रख दिया था. ईलाज के दौरान ही उसने 12 जनवरी की सुबह 3.30 बजे दम तोड़ दिया था.
पूरे गोविंदपुर में शोक की लहर
घटना के बाद से सिर्फ परिवार के लोग ही नहीं बल्कि पूरे गोविंदपुर और इसके आस-पास के लोगों में शोक की लहर दोड़ गई है. लोग घर पर जाकर परिवार के सदस्यों का ढांढस बंधा रहे हैं. अभिनव के घर में माता-पिता के अलावा एक बहन है जो 6ठी कक्षा में पढ़ती है.
अभिनव की मदद के लिए खड़ा था एक-एक आदमी
अभिनव की मदद के लिए गोविंदपुर का ही नहीं बल्कि आस-पड़ोस के बस्ती के लोग भी खड़े थे. लोग इसे ठीक कराने के लिए अपने स्तर से मदद भी कर रहे थे. अचानक से अभिनव का दम टूटने से लोग पूरी तरह से मायूस हो गए हैं. हजारों लोग अभिनव के ठीक होने की प्रार्थना भगवान से कर रहे थे.
कैसे हुआ था हादसा
8वीं का छात्र अभिनव 6 जनवरी को श्री वैद्यनाथ महादेव शिव मंदिर यशोदा नगर मंदिर की मैदान में दोस्तों के साथ पतंग उड़ा रहा था. इस बीच ही तांबे की तार से बंधा पतंग हाई टेंशन तार में फंस गया था. इसके बाद आग का गोला बनकर उपर से अनुभव पर गिरा था. घटना में अनुभव बुरी तरह से झुलस गया था. लोगों ने किसी तरह से आग को बुझाकर उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया था.
टीएमएच का बिल है 62 हजार
अभिनव के ईलाज में अबतक 62 हजार रुपये तक का खर्च आया है. यह खर्च परिवार के लोग उठा पाने में सक्षम नहीं है. ऐसे में इसकी पूरी जानकारी जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो को पहले से ही दे दी गई थी. सांसद ने भी इस दिशा में पहल की थी, लेकिन टीएमएच प्रबंधन अबतक शव देने से आनाकानी ही कर रहा है.