जमशेदपुर : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की आम सभा सोमवार को आयोजित की गई. इसमें भारी संख्या में मजदूरों ने हिस्सा लिया. उपस्थिति पंची में कुल 4658 मजदूरों ने हस्ताक्षर किये. सभा की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत में स्वर्गीय रतन टाटा जी एवं अकास्मिक समय में काल के गाल में समाए मजदूरों की स्मृति में एक मिनट का मौन रख उन्हें याद किया गया. फिर बारी-बारी से मंचासीन अतिथियों को बैच लगाकर सबों का स्वागत किया गया. मंच पर यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह, यूनियन के सलाहकार प्रवीण सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा, संयुक्त महामंत्री हरदीप सिंह सैनी व अजय भगत, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह उपस्थित थे. मंच का संचालन उपाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा ने किया. आमसभा के दौरान महामंत्री आरके सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यूनियन को पूरे भारतवर्ष में एक मजबूत यूनियन के रूप में प्रतिष्ठा दिलाने में यूनियन के प्रत्येक सदस्य की भूमिका काबिले तारीफ है और इसका श्रेय हरेक को जाता है. उन्होंने कहा कि यूनियन में अनुशासन की चर्चा अन्य यूनियनों के बीच भी होती है। जिसे सुनकर सुकून मिलता है. उन्होंने आमसभा के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आमसभा में साल भर के गतिविधियों का लेखा-जोखा क्या रहा उन सारी बातों को साझा किया गया. आगे उन्होंने कहा कि पिछले साल हम लोगों ने सेवा निधि के माध्यम से लगभग 9 करोड़ की रकम पीड़ित परिवारों के बीच बांटे. अब तक 131 पीड़ित परिवारों को कुल 40 करोड़ 91 लाख 63 हजार 304 रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है. यह पहल 2017 में शुरू की गई थी. (नीचे भी पढ़ें)
मेडिकल सपोर्ट स्कीम के तहत 70 लाख रुपये की मेडिकल सहायता भी जरूरतमंदों को दी गई. इस मौके पर वित्तीय लेखा-जोखा पेश किया गया. यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने एजेंडे के हिसाब से आमसभा के दौरान सदन के समक्ष यूनियन का लेखा-जोखा प्रस्तुत किये. तत्पश्चात सभा से उपरोक्त एजेंडों को पारित कराया गया. आमसभा से नये सदस्यों को सदस्य बनाने के लिए प्राप्त आवेदनों को स्वीकार करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि यूनियन मजदूर हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं, जिसका लाभ मजदूरों को मिला है.
इसी कड़ी में लिव बैंक के माध्यम से 96 लोगों को 1156 छुट्टियां वितरित की गई. उधर 2700 लोगों का स्थाईकरण कराया गया तथा नए एम्पलाई वार्ड के लिए अप्रेंटिस की बहाली निकालने की बातचीत अंतिम दौर में चल रही है, जिसकी घोषणा किसी भी दिन हो सकती है. यूनियन के सलाहकार प्रवीण सिंह ने कहा कि यूनियन का अर्थ ही होता है साथ देना, साथ काम करना. आप सबों ने हाल के दिनों में अपने प्रतिनिधित्व को यूनियन में भेजने का काम किया. उन्हें वैचारिक सहयोग दीजिए. ताकि वो आपके हित में प्रबंधन से सौहार्द बनाकर उचित लाभ दिला सके. अंत में धन्यवाद ज्ञापन एचएस सैनी ने किया और परंपरा के तहत राष्ट्रगान के बाद सभा समाप्ति की घोषणा की गई. (नीचे भी पढ़ें)
नये सदस्यों से कराया गया परिचय
इससे पूर्व आमसभा के दौरान यूनियन में चुनकर आए नये सदस्यों , पदाधिकारियों का सभा में उपस्थित मजदूरों से सबों का परिचय कराया गया. वहीं अध्यक्ष एवं महामंत्री ने यूनियन का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके के संपन्न कराने के लिए आब्जर्वर, मजदूरों समेत प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया. सभी व्यक्ति चुनाव में भाग लेने के लिए हर एक कर्मचारी को धन्यवाद दिया गया.
इन एजेंडों पर हुई चर्चा एवं बनी सहमति
-संघ द्वारा किए गए कार्य की रिपोर्ट और आकर्षित लिखा विवरण को पारित कराना.
-सत्र 26 /11 /2024 से 25/11/.27 कुल 3 वर्षों की अवधि के लिए संपन्न यूनियन की आम चुनाव परिचर्चा एवं नवनिर्वाचित पद धारक एवं कार्यकारी सदस्यों का आम सभा में चर्चा एवं आम सभा के पटल से पारित करना.
-नए यूनियन सदस्य बनने के लिए आवेदिक आवेदन जो की कार्यकारिणी द्वारा अनुमोदित किया गया है आम सभा के पटल पर चर्चा एवं निर्णय करना.
-सोशल सिक्योरिटी स्कीम के तहत लाभान्वित कर्मचारियों के नाम की जानकारी आम सभा के पटल पर रखना साथ ही दिवंगत कर्मचारियों की आत्मा की शांति के लिए 1 मिनट का मौन रखना उदय उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ दिवंगत कर्मचारियों के लवांवित आश्रितों से कर आमसभा के सदस्यों से परिचय करना.