जमशेदपुर : मुसाबनी अग्रसेन भवन में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर आदिवासी हो समाज महासभा एवं आदिवासी हो समाज युवा महासभा के तत्वाधान में मातृभाषा सह हो साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डुमरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम एवं विशिष्ट अतिथि कोल्हान विवि. हिन्दी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. जनुम सिंह सोय, झामुमो जिला उपाध्यक्ष सागेन पूर्ति, मुखिया गौरीशंकर कुदादा, महासभा केन्द्रीय समिति शिक्षा सचिव जवाहरलाल बंकिरा, युवा महासभा केन्द्रीय समिति अध्यक्ष डॉ बबलु सुन्डी, जुगसलाई विधानसभा विधायक सचिव राईमूल बानरा
आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथियों ने हो भाषा वारंगक्षिति लिपि के जनक गुरू कोल लाको बोदरा, हो कवि-सह-साहित्य लेखक डॉ. देवेन्द्रनाथ सिंकु, संताली ओलचिकी के जनक पं रघुनाथ मूर्मू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया। हो भाषा वारंगक्षिति लिपि के विद्यार्थियों की ओर से सामूहिक प्रार्थना किया गया तथा युवा महासभा क्रीड़ा सचिव जगन्नाथ हेस्सा ने पारंपरिक गीतों को प्रस्तुत किया । समारोह में डॉ. जनुम सिंह सोय को शिक्षा क्षेत्र एवं गंगाराम कलुन्डिया को सामाजिक योगदान में उल्लेखनीय कार्य के लिये प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया । समारोह में साधुचरण देवगम ने हो भाषा की संभावनाएँ राज्य सिविल सेवा, जेपिएससी एवं अन्य परीक्षाओं में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला और समाज की विकास में सांगठीत रहने के लिए अपील की ।