जमशेदपुर। श्री राणी सती सत्संग समिति जुगसलाई द्धारा श्री राणी सती दादी जी का 23वां दो दिवसीय श्री मंगसीर नवमी महोत्सव का आयोजन आगामी 17-18 नवम्बर (गुरूवार एवं शुक्रवार) को धूमधाम से मनाया जायेगा। इसकी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गयी हैं। महोत्सव की तैयारी को लेकर जुगसलाई गर्ल्स स्कूल रोड़ स्थित श्री राणी सती दादी के प्रथम तल्ले पर अस्थायी कार्यालय खोला गया हैं। महोत्सव को सफल बनाने हेतु समिति की एक बैठक संस्था के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि महोत्सव के प्रथम दिन गुरूवार 17 नवंबर को सुबह 8 बजे से कलश शोभा यात्रा राणी सती दादी मंदिर से निकलेगी। शोभा यात्रा जुगसलाई के विभिन्न मार्गाे से होते हुए वापस दादी मंदिर आकर संपन्न होगी। इसी दिन शाम 7 बजे से भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन रंगलाल मैरिज हाऊस जुगसलाई में होगा। जिसमें हैदराबाद की भजन गायिका प्रियंका गुप्ता, कोलकाता के भजन गायक आयुष त्रिपाठी और जमशेदपुर की नेहा कौर भजनों की अमृतवर्षा करेंगें। दुसरे दिन शुक्रवार 18 नवंबर को दोपहर 2.30 बजे से सामूहिक मंगल पाठ रंगलाल मैरिज हाऊस जुगसलाई में होगा। मंगलपाठ वाचन हेतु कोलकाता से मंगलपाठ वाचिका मनीषा भार्गव आ रही हैं। मंगलपाठ कूपन के लिए यहां करें संपर्कः- मंगलपाठ में शामिल होने के लिए पहले आओ-पहले पाओं की तर्ज पर कूपन का वितरण शुरू कर दिया गया हैं। राणी सती फैंसी स्टोर, जुगसलाई 9234702930, रुचिका सूट चौक बाजार जुगसलाई 8709668711, श्रीराम भण्डार लाल बिल्डिंग जुगसलाई 9334222737, विमल वस्त्रालय आदित्यपुर 9431963194, गिरधारी झुंझनुवाला आदित्यपुर 9835148557, बिजय स्टील ठाकुरबारी रोड साकची 7677602415, निर्मल मोटर्स कालीमाटी रोड साकची 6200338492, नेहा अग्रवाल सोनारी 7004101029, जोशी बर्तन भंडार मानगो 9263517678, अवतार सिंह लखी, बिस्टुपुर 9431765126, श्री अंजनी मेडिकल गोलमुरी 9470188890, आहार वेज रेस्टुरेंट सोनारी 9334631235, राजस्थान जनरल स्टोर आज़ाद मार्किट टेल्को 8797010001 समेत सभी सदस्य के पास कूपन उपलब्ध है आप किसी से भी संपर्क कर सकते है। बैठक में प्रमुख रूप से सचिव अजय अग्रवाल, मनीष केडिया, कमल अग्रवाल, बैजनाथ शर्मा, दिलीप अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, सुधीर शर्मा, राजेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, दीपक गोयल, उमेश कुमार आदि उपस्थित थे।