जमशेदपुर : सड़क सुरक्षा माह का अभियान 18 जनवरी से शुरू किया गया है। यह 17 फरवरी तक चलेगा। सड़क सुरक्षा माह को सफल बनाने के लिए ही ट्रैफिक डीएसपी ने मंगलवार को वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर प्रोत्साहित किया। इस दौरान वैसे कार चालकों को भी रोका गया, जो सीट बेल्ट नहीं लगाए हुए थे।
यातायात नियमों का पालन करें
ट्रैफिक डीएसपी बबन सिंह ने कहा कि वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। नियमों का पालन करने से दुर्घटना होने पर खुद को बचाया जा सकता है। हेलमेट पहनकर चलने से दुर्घटना के समय सिर को बचाया जा सकता है।
शराब पीकर बाइक चलाने पर क्लेम पूरा नहीं
डीएसपी ने कहा कि शराब पीकर बाइक चलाने से इंश्योरेंस कंपनी की ओर से उसको क्लेम भी नहीं मिल पाता है। शराब पीकर कभी गाड़ी ड्राइव नहीं करना चाहिए। डीएसपी ने कहा कि पहले दिन फूल देकर बाइक चालकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है,लेकिन दूसरे दिन ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी।