जमशेदपुर : सड़क सुरक्षा पाक्षिक कार्यक्रम के आलोक में गोलमुरी यातायात पुलिस टीम की ओर से विभिन्न थाना क्षेत्रों में मुख्य सड़क पर गलत पार्किंग किए भारी वाहनों के विरुद्ध विधि-सम्मत कारवाई की गई. मुख्य चौक-चौराहों पर आम लोगों से अपनी और सड़क पर चल रहे अन्य नागरिकों की सुरक्षा व दुर्घटनाओं से बचाव के लिए यातायात नियमों का पालन करने के लिए सविनय अपील करते हुए गुलाब का फूल भेंट किया गया. साथ में यातायात संबंधी नियमों का बुकलेट भी दिया गया. इसके माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया.
अभियान के बाद हो सकती है सख्ती
अभी तो यातायात पुलिस की ओर से एक माह तक अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है लेकिन आगे चलकर पुलिस इस दिशा में सख्ती भी कर सकती है. इसके पहले ही लोगों को मौका देने का काम किया जा रहा है. थाना प्रभारी इंसपेक्टर भूषण कुमार ने शहर के लोगों से अपील की है कि वे नियम के हिसाब से वाहनों को चलाने का काम करें. अगर कुछ कमी है तो उस त्रुटी का भी समाधान कर लें.