जमशेदपुर : शहर में चलने वाले टेंपो चालकों को ड्रेस कोड से लेकर टेंपो चलाने संबंधी सभी नियमों के बारे में पहले से ही जिला प्रशासन की ओर से बता दिया गया था. उन्हें सबकुछ अपडेट करने को कहा गया था. बावजूद टेंपो चालकों की ओर से इस दिशा में पहल नहीं किए जाने पर बुधवार से वैसे टेंपो चालकों पर ट्रैफिक पुलिस का डंडा चलने लगा है. जुगसलाई में यह अभियान चलाया गया. इस दौरान कई टेंपो को बगैर कागजात के पकड़ा गया.
चेकिंग में फंसने के डर से भागने लगे टेंपो चालक
ट्रैफिक पुलिस की ओर से टेंपो के कागजातों की जांच किए जाने की जानकारी मिलते ही टेंपो चालक वाहन वापस लेकर भागने लगे. इस कारण से जुगसलाई-स्टेशन रोड पर जाम की समस्या भी बनने लगी थी.
एमवीआई की मौजूदगी में चला अभियान
जुगसलाई में टेंपो चालकों के खिलाफ जो कागजी जांच अभियान चलाया जा रहा था उस समय खुद एमवीआई के अधिकारी मौजूद थे. जुगसलाई थाना के सामने चले अभियान में टेंपो चालकों के बीच अफरा-तफरी का माहौल भी उत्पन्न हो गया था. इस बीच कई टेंपो को भी जब्त किया गया है.