जमशेदपुर : शनिवार को आजसू पार्टी जिला समिति द्वारा गोलमुरी चौक पर ट्रैफिक पुलिस के कथित अमानवीय व्यवहार के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस अभियान में 3478 लोगों ने हस्ताक्षर कर ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली पर आक्रोश व्यक्त किया. कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने किया. बता दें कि पार्टी का यह अभियान लगातार जारी है.
कन्हैया सिंह ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली अब फिल्मी विलेन जैसी हो गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि “वाहन के सभी कागजात होने के बावजूद अगर किसी को रोका जाता है तो दोष आम जनता का नहीं, बल्कि पुलिस का है. ट्रैफिक पुलिस पेड़ की ओट में छिपकर बिना हेलमेट वालों पर टूट पड़ती है, और अगर कोई गिर कर घायल हो जाए तो भी पुलिस ही उसे दोषी मानती है और मुकदमा दर्ज कर देती है.
उन्होंने कहा कि गोलमुरी ट्रैफिक थाना प्रभारी हर आधे किलोमीटर पर चेकिंग अभियान चलाकर लोगों से भयादोहन और जबरन वसूली कर रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि दुर्घटनाएं ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही से हो रही हैं, तो कार्रवाई क्यों नहीं होती? दोषी कौन है – ट्रैफिक पुलिस या आम जनता?
इस दौरान कन्हैया सिंह ने पालगाम की घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही कहा कि देश आतंकवाद और उग्रवाद से मुक्ति चाहता है, और इसके लिए प्रधानमंत्री को कड़े फैसले लेने चाहिए. देश आपके फैसलों का इंतजार कर रहा है.
कई कार्यकर्ता रहे मौजूद
कार्यक्रम में संजय सिंह, विमल मौर्य, अप्पू तिवारी, चन्द्रश्वर पांडेय, ललन झा, सहजादा खान, अरुप मल्लिक, देवआशीष चौधरी, हैरी एंथनी, मृत्युंजय सिंह, संगीता सिंह, मुंद्रिका सिंह, प्रवीण प्रसाद, मंजीत सिंह, मुकेश कुमार, पिंटू सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.