जमशेदपुर : शहर में यातायात सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिष्टूपुर में बाइक चालकों और कार चालकों को जागरुक करने का काम किया गया. इसके लिए बिना हेमलेट पहनकर बाइक चलाने वालों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी गई. इसी तरह से कार चालकों को सीट बेल्ट लगाकर ही चलने के लिए कहा गया. उन्हें कहा गया कि दुर्घटना होने पर उन्हें यमराज नहीं छोड़ेंगे.
31 जनवरी तक चलेगा जागरूकता माह
31 जनवरी तक जागरूकता माह चलाने का निर्णय लिया गया है. इस बीच खुद सड़क पर शुक्रवार को डीटीओ धनंजय, एमवीआई और ट्रैफिक डीएसपी को लोगों को जागरुक करते हुए देखा गया. साथ में एक व्यक्ति को यमराज का रूप देकर वाहन चालकों के सामने भी लाया गया ताकि वे जागरुक हो सके.