जमशेदपुर : शुक्रवार सुबह मानगो बस स्टैंड के पास गोलचक्कर पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर पलट गया, जिससे काफी देर तक यातायात जाम की स्थिति बनी रही. घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रेलर को हटाकर रास्ता खाली कराया. उसके बाद यातायात धीरे-धीरे सामान्य हुआ. गनीमत रही कि यह हादसा सुबह के समय हुआ, जब सड़क पर वाहनों की संख्या अपेक्षाकृत कम थी, जिससे किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई.
ट्रेलर पर बोरे में चुना लोड था, जो पलटने के साथ ही सड़क पर फैल गया. बाद में उसे मजदूरों की सहायता से हटाया गया. वहीं ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रेलर को सीधा किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज गति से मोड़ काटते वक्त ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया. लोगों के अनुसार गोलचक्कर पर अक्सर भारी वाहन तेज रफ्तार में मोड़ लेते हैं, जिससे इस तरह की घटनाएं आम होती जा रही हैं.
लगातार पलट रहे ट्रेलर
तीन दिन पूर्व ही मरीन ड्राइव और हाथी घोड़ा मंदिर रोड में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निकट ट्रेलर पलट गया था. इस दुर्घटना के बाद मानगो पुल घंटों जाम हो गया था. लोग भीषण गर्मी में लगभग तीन से चार घंटे तक जाम में फंसे थे.
मानगो क्षेत्र में चल रहे फ्लाईओवर निर्माण के चलते पहले से ही ट्रैफिक व्यवस्था बाधित है. ऐसे में दुर्घटनाएं स्थिति को और बिगाड़ रही हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ट्रैफिक प्रबंधन को दुरुस्त करने और भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण लगाने की मांग की है.