जमशेदपुर : बालासोर स्टेशन के पास ट्रेन हादसे के ठीक चौथे दिन रेलवे की ओर से यात्री ट्रेनों का आवागमन सामान्य कर दिया गया है. बालासोर स्टेशन से होकर सोमवार की सुबह पहली ट्रेन टाटानगर स्टेशन पर पहुंची. इस ट्रेन का नाम है संपर्कक्रांति एक्सप्रेस. सुबह 5 बजे ट्रेन पहुंची है. टाटानगर स्टेशन पर उतरने के बाद रेल यात्री सिर्फ बालासोर में हुई ट्रेन हादसे की ही बातें कर रहे थे.
टाटानगर स्टेशन से होकर जानेवाली नीलाचल एक्सप्रेस ट्रेन को बालासोर होकर ही चलाने की घोषणा रेलवे की ओर से कर दी गयी है. पिछले चार दिनों से इस रेलखंड पर यात्री ट्रेनों का परिचालन नहीं हो रहा था. अब आवागमन सामान्य होने से रेलवे की ओर से बारी-बारी से ट्रेनों का परिचालन सामान्य कराने का काम किया जा रहा है.
रेलमंत्री खुद किये हुये कैंप
बालासोर में ट्रेन हादसे के बाद खुद रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव स्टेशन पर कैंप किये हुये हैं. वे खुद खड़ा होकर ट्रेनों को चलवाने का काम कर रहे हैं. इस बीच कई जोन के रेल जीएम भी मौके पर पहुंच थे. साथ ही कई रेल मंडल के डीआरएम भी बालासोर में ही कैंप किये हुये हैं. पूरे भारतवर्ष से गैंगमैंनों को चुनकर बालासोर भेजा गया है जो युद्ध स्तर पर कार्य कर ट्रेनों का परिचालन करवाने में जुटे हुये हैं.