जमशेदपुर : आदिवासी एसोसिएशन जमशेदपुर का चुनाव में राजकुमार बानरा को अध्यक्ष, रबिन्द्र नाथ मुर्मू को सचिव और सीए लकड़ा को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष चुना गया. आदिवासी एसोसिएशन जमशेदपुर का विशेष बैठक चुनाव पदाधिकारी सह अधिवक्ता दिलबहादुर तथा समाजसेवी देवाशीष दास के संचालन में संपन्न हुआ. बैठक के शुरुआत संविधान निर्माता डा. भीमराव आम्बेडकर की जन्म दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया.
शासी निकाय के 9 सदस्यों का चुनाव
30 मार्च 2025 को आदिवासी एसोसिएशन की आम सभा में सर्वसम्मति से शासी निकाय के 9 सदस्यों का चुनाव किया गया था. इसमें 1. राजकुमार बानरा 2. प्रेम आनन्द समद 3. सीए लाकड़ा 4. शसबनाम बारी 5. विशाल चाकिया 6. ठाकुर सिंह कालुंडिया 7. भगवान चातर 8. लक्ष्मी बिरुआ एवं 9. रवि पूर्ति शामिल हैं. इन सदस्यों ने आम सभा के निर्णयानुसार अन्य 6 सदस्यों का मनोनयन किया. इसमें से मुख्य रूप से फकीर हांसदा, रबिन्द्र नाथ मुर्मू, नीलू सवैंया, उपेन्दर बानरा, हरिहर चाम्पिया और गोमेया सुंडी शामिल हैं.
सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चुनाव
चुनाव पदाधिकारी दिलबहादुर की उपस्थिति में सभी में नवनिर्वाचित सदस्यों ने मिलकर सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चुनाव किया गया. इसमें अध्यक्ष राजकुमार बानरा, उपाध्यक्ष ठाकुर सिंह कालुंडिया, प्रेम आनन्द समद एवं भगवान चातर, सचिव रबिन्द्र नाथ मुर्मू, सह-सचिव विशाल चाकिया, रवि पूर्ति एवं शबनाम बारी, कोषाध्यक्ष सीए लकड़ा, चेयरमैन (वित्त समिति) फकीर हांसदा, चेयरमैन (युवा समिति) उपेन्दर बानरा, चेयरमैन (कार्यक्रम समिति) लक्ष्मी बिरुआ, चेयरमैन (सांस्कृतिक समिति) हरिहर चाम्पिया, वाईस-चेयरमैन (सांस्कृतिक समिति)- गोमेया सुंडी, चेयरमैन (महिला समिति)- नीलू सवैंया आदि शामिल हैं.
ये लिया गया निर्णय
सर्वसम्मिति से यह निर्णय लिया गया कि शासी निकाय का अगली बैठक में सभी उप-समितियों तथा सलाहकार समिति का गठन किया जाएगा.