जमशेदपुर :पोटका के हाता के निकट ग्राम सभा पावरू आदिवासी कला संस्कृति भवन परिसर में आदिवासी दिवस शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया. अब ऐसी परिस्थितियों उत्पन्न हो गई है कि उनके अधिकारों पर सरकार दखल दे रही है. इससे हमारे देश के आदिवासी अपने हक को अधिकार से वंचित हो रहे हैं. भारत सरकार आदिवासियों के खिलाफ कानून बनाकर जंगल और जमीन से बेदखल कर रही है. संस्कृति पर हमला हो रहा है. प्राकृतिक संशाधन जल, जंगल, जमीन की लूट हो रही है.
आज का दिन आदिवासियों को अधिकार के प्रति सचेत सजग होने की जरूरत है. झारखंड सरकार से भी हम चाहेंगे कि पत्थर खनन एवं जमीन माफिया की लगाम लगाई जाए. आज अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना होगा. जल, जंगल और जमीन की संरक्षण पर्यावरण को सुरक्षित करने का संकल्प लिया गया.
ये थे शामिल
कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मीकांत भूमिज ने की. ग्राम प्रधान अमल रंजन सरदार, ग्राम प्रधान शत्रुघ्न सरदार, ग्राम प्रधान मसान मानवी सुदर्शन भूमिज, हरीश भूमिज, मानिक सरदार, जयपाल सरदार, कुमार चंद्र मार्डी, आनंद पाल, संतोषी सरदार, जयंती सरदार, कंचन सरदार, द्रौपदी सरदार, सुनीता सरदार, बेबी सरदार, सुभद्रा सरदार, शिवानी सरदार, सलोनी सरदार, रीना सरदार, कमला सरदार आदि मौजूद थे.