जमशेदपुर : बिरसानगर टेल्को नगर कमेटी की ओर से जोन नंबर 4 में शहीद प्रभाकर महतो और सुनिल महतो को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर वक्ताओं ने दोनों शहीदों की जीवनी पर प्रकाश डाला और समाज के लोगों से उनके बताए मार्ग पर चलने की अपील की।
कदमा से धारा 144 हटाने की मांग
मौके पर आदिवासी कुड़मी समाज के प्रकाश महतो ने कदमा स्थित सुनिल महतो की प्रतिमा स्थल पर लगे धारा 144 को हटाने की मांग की। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन और सरकार से सुनिल महतो को शहीद का दर्जा देने की भी मांग की।
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आदिवासी कुड़मी समाज सरायकेला-खरसावां सह पूर्वी सिंहभूम जिले के संयोजक मंडली सदस्य प्रकाश महतो, मनोहर महतो, महादेव महतो, मंटु महतो, दिलीप महतो, निरंजन महतो, बबलु महतो, सचिन महतो आदि उपस्थित थे।