जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस को लेकर साकची स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई ने पं. दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो, ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष समेत महानगर के तमाम मंडल मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित थे.
लक्ष्मीकांत वाजपेई ने जनसंघकाल से जुड़े कार्यकर्ताओं को पट्टा पहनाकर और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया.
कायर्कर्ता ही हमारी बड़ी पूंजी है- लक्ष्मीकांत वाजपेई
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कार्यकर्ता ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है. कार्यकर्ताओं को सम्मान देना चाहिए. कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद से ही हम लोग फले-फूलेंगे और नरेंद्र मोदी जी का जो नारा है 400 पार का नारा जो दिया है उसमें जमशेदपुर से भी हमारा सांसद जाना चाहिए. कार्यकर्ताओं से उन्होंने आग्रह की कि मेरा व्यक्तिगत मतभेद हो सकता है. नरेंद्र मोदी के साथ मेरा कोई मतभेद नहीं है. अगर भारत माता सुरक्षित है, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जनता को विश्वास है कि नरेंद्र मोदी के हाथों पर विश्वास है. भारत माता बचेगी तो भाजपा बचेगी और भाजपा बचेगी. मैं और आप बचेंगे भारत माता को बचाने के लिए संकल्प लेना है. काम करने वाले व्यक्ति विकास के प्रति प्रतिबद्ध व्यक्ति उस व्यक्ति को सारे मतभेद भूलकर कमल फूल देखकर भाजपा को विजय बनाएं.