जमशेदपुर : आदित्यपुर के हेवेन पैलेस फ्लैट के नीचे नाला से जिस युवक का पुलिस ने शव बरामद किया था, उसकी पहचान पुलिस ने करवा दी है. उसकी पहचान सोनु यादव के रूप में हुई है. वह ट्रक चालक था और अमरदीप सर्विस ट्रांसपोर्ट में ट्रेलर चालक का काम करता था. वह मूलरूप से बिहार के नालंदा जिला का रहनेवाला था. सोनु की हत्या की गयी है या उसने आत्महत्या कर ली है. इसकी जांच पुलिस कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रामनवमी पर शहर में रैफ संभालेगा मोर्चा
किसके घर गया था रात को खाना खाने
सोनु के साथियों ने शव की पहचान करने के बाद पुलिस को बताया कि सोनु रात को जिसका माल लेकर ट्रेलर से आया था उसने ही उसे खाना खाने के लिये घर पर बुलाया था. अब यह जांच का विषय है कि वह किसके घर पर खाना खाने के लिये गया था. इसके बाद सुबह उसका शव नाला में कैसे पहुंचा.
हत्या कर साक्ष्य छिपाने की कोशिश
जिस अवस्था में सोनु का शव बरामद हुआ है उससे लग रहा है कि उसकी हत्या कहीं और की गयी है, लेकिन साक्ष्य छिपाने के लिये शव को नाला में फेंक दिया गया है. जिस अवस्था में शव बरामद हुआ है उससे कहीं से भी नहीं लग रहा है कि उसकी हेवेन पैलेस से गिरने से उसकी मौत हुई होगी. उसके पास से पुलिस को सुसाइडल नोट भी बरामद नहीं हुआ है.
दोस्तों ने कहा नहीं की है आत्महत्या
इधर सोनु के दोस्तों में किशोर यादव, सुभाष यादव, जयेंद्र कुमार और महेश यादव ने कहा कि सोनु आत्महत्या नहीं कर सकता है. दोस्तों ने बताया कि जिसका माल लेकर वह ट्रेलर से बुधवार को आया हुआ था. उसने ही अपने घर पर खाने के लिये रात को बुलाया था.
शक के आधार पर दो हिरासत में
पुलिस ने सोनु यादव का शव बरामदगी के मामले में दो लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इधर घटना के बाद पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. इधर सोनु के बारे में बताया जा रहा है कि वह शादी-शुदा था. उसके घर में माता-पिता के अलावा पत्नी और बच्चे भी हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एसपी के आदमी हैं 50 हजार रंगदारी दो