घाटशिला : घाटशिला थाना अंतर्गत तामाकपाल गांव के समीप एनएच-18 से आठ फीट नीचे लौह अयस्क से भरी एक अनियंत्रित ट्रक भटाइजोड़ नाले में जा गिरा। हालांकि, इस हादसे में ट्रक का चालक बाल-बाल बच गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को तुरंत ही पास के अस्पताल पहुँचाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक काफी तेज रफ़्तार में था, अचानक ही वो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हालाँकि भटाइजोड़ नाले के समीप लगे खजूड़ के पेड़ से जाकर ट्रक अटक गई जिसके कारण बड़ी दुर्घटना टल गई।
दुर्घटना के संबंध में ओडिशा के राउरकेला निवासी घायल ट्रक चालक दुर्गाचरण पात्र उम्र (58) ने बताया कि ट्रक श्री जगन्नाथ ट्रांसपोर्ट के अधीन मालिक टीआर मल्लिक की देखरेख में संचालित किया जाता है। हावड़ा से लौह अयस्क लोड कर राउरकेला के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान आज सुबह जैसे ही ट्रक लेकर तामाकपाल गांव के समीप से गुजर रहे थे कि अचानक वाहन का वजन ज्यादा होने के कारण भटाइजोड़ पुलिया पर वाहन का आगे का हिस्सा उछल पड़ा और सामने की दिशा से आ रहे ट्रेलर को बचाने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि फिलहाल ट्रक चालक का प्राथमिक उपचार करवाया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।