जमशेदपुर।
टीएसडीपीएल के नए एमडी संदीप कुमार जी जिन्होंने 31 दिसंबर को अब्राहम स्टीफंस के रिटायरमेंट के बाद 1 जनवरी को कार्य भार संभाला वो 9 जनवरी से ही जमशेदपुर पहुंच कर कंपनी के विभिन्न गतिविधियों का निरक्षण कर रहे है इसी क्रम में आज यूनियन के साथ भी उनका परिचयतमक बैठक संपन्न हुवा, यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडे के नेतृत्व में यूनियन के सभी पदाधिकारियों और कार्यकारणी के सभी सम्मानित सदस्यों ने नए एमडी संदीप कुमार से मुलाकात की एमडी ने बारी बारी सभी को नव वर्ष की बधाई दी और सभी का कुशल क्षेम लिया, यूनियन के सदस्यों ने भी अपने नए एमडी का स्वागत बुके और शॉल भेट कर किया, ज्ञात हो की संदीप कुमार पूर्व में टाटा मेटालिक्स खड़गपुर के एमडी रह चुके है और उनके नेतृत्व में कंपनी में अपने नए उच्चाइयों को छुआ है टाटा स्टील ने इनकी पदस्थापना बहुत सोच विचार कर किया है, यूनियन से बातचीत के क्रम संदीप कुमार ने कहां की विश्वास सबसे बड़ी नींव है ये एक मजबूत डोर होता है जो प्रबंधन और यूनियन के बीच सेतु का कार्य करती है उन्होंने यह भी कहां की मै प्रयास करूंगा की साल में कम से कम दो बार आप लोगो के साथ बैठू ऐसे पूर्व की भांति एमडी डायलॉग और शॉप फ्लोर कम्युनिकेशन निरंतर जारी रहेंगे, उन्होंने कहां की यूनियन मजदूरों की सकारात्मक विषय को अवश्य सामने लाए जिनका निदान प्रबंधन अवश्य करेगी, यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने भी यूनियन के तरफ से एमडी को आश्वस्त किया की यूनियन कर्मचारियों की जरूरत के विषय को हमेशा उचित मंच पर रखने का कार्य करेगी और स्कारात्मक रवैया बनाए रखेगी, आज के इस परिचात्मक बैठक में प्रबंधन की ओर से कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ओम प्रकाश, जीएम अश्वनी कुमार, हेड एच आर आई आर शेखर झा और प्रियंका उपस्थित थी, यूनियन की ओर से अमन सिंह, दिनेश कुमार, संजीव सिंह, शशि वीर राणा, सचिदानंद, अनीश झा, आर रवि, राकेश कुमार, रंजन मिश्रा, रमेश चौधरी, त्रिदेव सिंह, प्रमोद उपाध्याय, मनोज कुमार सिंह, बी डी सिंह, हरी शंकर उपस्थित थे।