जमशेदपुर।
धन धन बाबा दीप सिंह जी सेवा दल एवं संगत के द्वारा गुरुद्वारा श्री कलगीधर साहिब टुइलाडुंगरी में अमर शहीद धन धन बाबा दीप सिंह जी का प्रकाश दिहाड़ा (जन्म दिवस) शुक्रवार को श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया. सर्वप्रथम श्री अखण्ड पाठ की समाप्ति के उपरांत रागी जत्था मनप्रीत सिंह व कथा वाचक ज्ञानी चरणजीत सिंह चन्नी ने संगत को गुरुबाणी के प्रवचनों एवं बाबा दीप सिंह जी के इतिहास से अवगत कराया. उन्होंने संगत को अमृत छक के गुरु वाले बनने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर भी वितरित किया गया. समागम को सफल बनाने में सेवा दल के समूह मैंबर, गुरुद्वारा कमेटी स्त्री सत्संग सभा, नौजवान सभा एवं समूह साध संगत के सहयोग से सफल बनाने का काम किया गया, जिसमें राजिंदर सिंह राजू, सुरजीत सिंह काका, ज्ञानी रंजीत सिंह, जसवंत सिंह, जसबीर सिंह पदरी, सुरजीत सिंह राणा, गुरमख सिंह, रघुबीर सिंह, महेंद्र सिंह लील, दलबीर सिंह, दीदार सिंह, मंजीत सिंह मंजू, रविन्द्र सिंह रेंबो, वरियाम सिंह, तरसेम सिंह सेमा, नीन्दर सिंह, मंजीत सिंह गिल, रंगरेटा महा सभा के सभी सदस्यगण, बीबी दलबीर कौर, परमजीत कौर, सतनाम कौर, संदीप कौर, चरणजीत कौर, सुनीता कौर, बेबी कौर, रानी कौर, नीन्दर कौर, नीलम कौर इत्यादि का सहयोग रहा.