जमशेदपुर।
सी पी समिति मध्य विद्यालय केबुल बस्ती में श्री योग वेदांत सेवा समिति के द्वारा विद्यालय के बच्चों के बीच तुलसी पूजन
दिवस मनाया गया, ज्ञात हो की 2014 में केंद्र सरकार के द्वारा 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस की घोषणा की गई है
लेकिन योग वेदांत सेवा समिति के द्वारा पूर्व से ही स्कूलों के बच्चों को जागरूक करने के उद्देश्य से 25 दिसंबर के पूर्व ही
तुलसी पूजन दिवस के महत्व और तुलसी के पौधे के गुणों से अवगत कराया जा रहा है, कार्यक्रम में मुख्यरूप से
उपस्थित विद्यालय समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहां की तुलसी पौधे बहुत गुणी होते है जिसके घर पे तुलसी पूजन
होती है वो घर सुख शांति और धन धान्य से परिपूर्ण होता है, तुलसी का प्रयोग औषधि के रूप में भी किया जाता है,
विद्यालय के लड़को और लड़कियों को तुलसी पूजन की विधि से अवगत कराया गया, कार्यक्रम में मुख्यरूप से
महासचिव परमानंद कौशल, प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन योग वेदांत
सेवा समिति के अर्चना सिंह के द्वारा किया गया, योग वेदांत समिति के माला कुमारी,उर्मिला प्रसाद, जे प्रसाद, डॉ एम एन
बालाजी, नवीन कुमार सिंह ने कार्यक्रम को संचालित करने में मुख्य भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षिकाओं में चांद सिंह, हीरादास मानिकपुरी, कौशिक दत्ता, त्रिलोचन कौर, रेखा कुमारी, अनुसुइया
कुमारी, अर्चना सिंह, सीमा, संगीता मेरी सुरेन, सुमन सिंह, तारकेश्वरी देवी, निधि गुप्ता आदि उपस्थित थे।