जमशेदपुर : पटमदा में जाल्ला युवा कमेटी की ओर से टुसू पर्व की धूम रही. यहां पर मेला का भी आयोजन किया गया था और साथ में लोगों ने छऊ नृत्य का भी आनंद लिया. पिछले दो सालों से यहां पर मेला का आयोजन कमेटी की ओर से किया जा रहा है. यहां पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.
टूसू पर्व पर पटमदा के जाल्ला कॉलेज मैदान में पहले साल मेला का आयोजन किया गया था. इस साल गांव में मेला लगाया गया था. इस तरह का प्रयास कमेटी की ओर से झारखंडी संस्कृति को आगे लेकर जाने के लिए किया गया था. संस्कृति को आगे के पीढ़ी तक पंहुचाने का काम किया गया था.
छऊ नृत्य ने बांधा समा
छऊ नृत्य में रॉयल छऊ नृत्य कमिटी बलरामपुर और आदिवासी किसान छऊ नृत्य टीम ने समा बांधा. साथ ही बिरसा मुंडा टुसू टीम भी सभी का आकर्षण का केंद्र रहा
इन्हें मिला पुरस्कार
टुसु में प्रथम पुरस्कार आदिवासी बिरसा मुंडा कुईआनी को दिया गया. इसी तरह से दूसरा पुरस्कार गंगामाना समाज साथी टुसू टीम को, तीसरा पुरस्कार बरेड नीमडीह को, चौथा पुरस्कार नीमडीह को दिया गया.
मुर्गा लड़ाई भी रहा आकर्षण
मुर्गा लड़ाई भी मेला में आकर्षण का केंद्र रहा. दीपक मुर्मू के मुर्गा ने 5001 रुपये, रबी सिंह के मुर्गा ने 3001 रुपये और विभूति भूषण महतो के मुर्गा ने 3001 रुपये का पुरस्कार जीता.