जमशेदपुर : बागबेड़ा, सुंदरनगर और परसुडीह इलाके में खराब पड़े जलमीनारों का जायजा लेने के बाद सामाजिक सेवा संघ के सक्रिय कार्यकर्ता राजा कालिंदी ने डीसी सूरज कुमार को ट्वीट किया। राजा का कहना है कि वे सोमवार को डीसी को इस समस्या को लेकर ज्ञापन भी सौंपेंगे और जलमीनारों को शीघ्र बनवाने की मांग करेंगे। उनका कहना है कि इन क्षेत्रों में जलमीनार खराब होने से लोगों के समक्ष जलसंकट गहरा गया है। इसका तत्काल समाधान किया जाना चाहिए । राजा कालिंदी ने दक्षिणी घाघीडीह, करनडीह चौक, हरहरगुट्टू आदि क्षेत्रों का जायजा लिया। सोलर से चलने वाले खराब पानी टंकी को देखा गया।
खराब था सोलर सिस्टम
जिन इलाकों का जायजा लिया गया उस इलाके का सोलर सिस्टम खराब पड़ा हुआ था। सोलर के खराब होने के कारण ही टंकी में पानी नहीं चल रहा है और इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
ये थे मौजूद
मुख्य रूप से राजेश सामंत, राजा कालिंदी, मंगल शर्मा, किसनों हेंब्रम आदि मौजूद थे।