जमशेदपुर : मानगो पुलिस ने हथियार की खरीद-बिक्री करने के मामले में दो आरोपियों को हथियार के साथ दबोच लिया है. घटना का खुलासा हेडक्वार्टर वन डीएसपी भोला सिंह ने पत्रकारों के समक्ष किया है. उन्होंने बताया कि एसएसपी किशोर कौशल को गुप्त सूचना मिली थी हथियार की खरीद-बिक्री की जा रही है. इसके बाद ही छापेमारी की गई थी.
दाईगुट्टू का है दोनों आरोपी
हथियार की खरीद-बिक्री करने वाला गोपाल साव और गोविंद शर्मा मानगो दाईगुट्टू का रहने वाला है. इसमें से गोविंद की बात करें तो वह इसके पहले भी हथियार बनाने और बेचने संबंधी मामले में जेल जा चुका है, इसी तरह से गोपाल साव भी पूर्व में आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है. पूछताथ के बाद दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने उनके घर से पिस्टल और एक कट्टा भी बरामद किया है.