जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत छोलागोड़ा के राशन दुकानदार अभिषेक हेम्ब्रम की गोली मार कर हत्या मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से घटना में प्रयुक्त दो देशी कट्टा और एक बाइक बरामद की गई है. जिला पुलिस मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता में पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी किशोल कौशल ने बताया कि मृतक अभिषेक की पत्नी पिंकी हेम्ब्रम के बयान पर 15 नवंबर को परसुडीह थाना में हत्या का एक मामला दर्ज किया गया था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Suicide : परसुडीह में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, तनाव के कारण उठाया कदम, फ्लैट का दरवाजा तोड़ निकाला गया शव
एक आरोपी कोर्ट में कर चुका है सरेंडर
इस मामले में बारीगोड़ा निवासी भोला होनहागा, रोशन हेम्ब्रोम और कोचाकुली का राजेश कर्मकार को आरोपी बनाया गया था. अनुसंधान के क्रम में पुलिस के लगातार दबिश के कारण राजेश कर्मकार ने 20 नवंबर को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया, जो जेल में बंद है. शेष दोनों अभियुक्त गिरफ्तारी के डर से अपना मोबाइल बंद कर इधर-उधर भागे फिर रहे थे. इनकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया था, जिसका नेतृत्व डीएसपी विधि-व्यवस्था कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : छतिग्रस्त पाइप-लाइन को ठीक करने की रेलवे ने दी एनओसी
ओडिशा के क्योझर से हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने अपनी सूचना तंत्र एवं तकनिकी सहायता से ओडिशा के क्योझर से दोनों अभियुक्तों को पकड़ा. गहन पूछताछ के बाद दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया तथा इनकी निशानदेही पर काण्ड में प्रयुक्त एक बाइक एवं दो देशी कट्टा तथा मोबाइल की बरामदगी हुई है. एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने एक अन्य सहकर्मी का भी नाम बताया है, जिसके विरुद्ध छापामारी की जा रही है.