जमशेदपुर।
सीतारामडेरा पुलिस को नशे के खिलाफ दो उपलब्धि हाथ लगी है. एक मामले में पुलिस ने छायानगर शौचालय के पास छापेमारी कर शुक्रवार की देर रात ब्राउन शुगर के साथ अजय यादव को गिरफ्तार किया है. आरोपी अजय इसी बस्ती का रहने वाला है. आरोपी के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह शौचालय के पास ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहा है. इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपी को दबोच लिया.
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सीतारामडेरा थाना में पदस्थापित एसआइ विश्वनाथ कुमार राणा के बयान पर एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. वहीं, दूसरे मामले में पुलिस ने आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट का आरोपी अफसर अली को गिरफ्तार किया है. कुछ माह पूर्व उसकी पत्नी सलमा खातून को ब्रॉउन शूगर के साथ गिरफ्तार किया गया था. तब से करीब सात माह से वह फरार था. आरोपी सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर एच रोड मुस्लिम बस्ती का रहने वाला है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शुक्रवार की रात वह घर पर आया हुआ है. इसके बाद पुलिस टीम ने आदित्यपुर पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया. दोनों को शनिवार को पुलिस ने जेल भेज दिया है.