जमशेदपुर
साहित्य अकादमी संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार तथा एलबीएसएम कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में पूर्वी क्षेत्रीय कविता उत्सव का भव्य आयोजन 19 नवंबर 2022 को किया जा रहा है. इस कविता उत्सव में पूर्वोत्तर क्षेत्र के 8 भाषाओं सहित 14 भाषाओं के कवि अपने कविताओं का पाठ करेंगे एवं सभी कभी अपनी कविताओं का अनुवाद भी करेंगे. आपको बता दें कि साहित्य अकादमी अपने क्षेत्रीय परिषद के माध्यम से एकेडमी द्वारा मान्यता प्राप्त संभावना शील एवं स्थानीय भाषाओं के साहित्यकारों को एक साथ जुटाकर साहित्य संस्कृति एवं राष्ट्रीय एकता को सकारात्मक एवं प्रदान करने का प्रयास करती रहती है. इस कार्यक्रम में साहित्य अकादमी के पूर्वी क्षेत्र के सचिव डॉ देवेंद्र कुमार देवेश, बांग्ला भाषा के संयोजक व प्रसिद्ध लेखक सुबोध सरकार, संताली के संयोजक मदन मोहन सोरेन, पूर्वी क्षेत्र के संयोजक डॉ अशोक कुमार झा अविचल, हिंदी के संयोजक डॉ ईश्वर अग्निमित्र सहित 20 से अधिक साहित्यकार भाग लेंगे मुख्य. इसकी जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ झा ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि के रुप में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर गंगाधर पंडा, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर जयंत शेखर उपस्थित रहेंगे. आयोजन को सफल बनाने के लिए एलबीएसएम कॉलेज द्वारा विभिन्न समितियां बनाई गई हैं. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर गंगाधर पंडा मुख्य संरक्षक एवं विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर जन शेखर संरक्षक बनाए गए हैं. कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. छात्र एवं छात्राएं कॉलेज की सफाई और उसे सजाने में लगे हुए हैं. एलबीएसएम कॉलेज के सभी एनसीसी, एनएसएस, बिरसा मुंडा एकेडमी और जोहार रोटरेक्ट क्लब के सदस्य भी स्वच्छता अभियान में लगे हुए हैं. इस शुभ अवसर पर एलबीएसएम कॉलेज में मेडिसन बगीचा का उद्घाटन भी किया जाएगा. कॉलेज के प्रिंसिपल अशोक झा ने बताया कि 19 तारीख को मल्टीपरपज हॉल में कार्यक्रम होगा,,जबकि 20 तारीख को एलबीएसएम कॉलेज के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.