जमशेदपुर : शार्प शूटर कन्हैया सिंह के दो गुर्गों को गोलमुरी पुलिस टीन ने एक पिस्टल और तीन कट्टा के साथ गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेजा है. इसका खुलासा सिटी एसपी के विजय शंकर ने गोलमुरी थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार विशाल जायसवाल गोलमुरी गाढ़ाबासा नींबुलाल बागान का रहनेवाला है जबकि प्रभुनाथ जायसवाल उर्फ अंशु भी वहीं का रहने वाला है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कन्हैया के माध्यम से गैंगस्टर अखिलेश सिंह तक करोड़ों की राशि पहुंचाने का व्यापारी विक्की व चिंटू भालोटिया पर है आरोप
एसएसपी को मिली थी आरोपियों की गुप्त सूचना
सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि गाढ़ाबासा में कुछ लोग हथियार के साथ आये हुये हैं. इसके बाद छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, तीन देशी कट्टा, 15 पीस जिंदा गोली, मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किया गया है.
थैला फेंककर भाग रहा था आशीष
सिटी एसपी ने बताया कि जब पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी, तब आशीष थैला फेंककर भाग गया. उस थैले से ही पुलिस ने हथियार बरामद हुआ है. जांच के दौरान उसके पास से हथियार बरामद किया गया. इसी तरह से सूरज और आशीष जायसवाल के घर में रहनेवाले सूरज के घर पर छापेमारी करने पर एक देशी पिस्टल बरामद किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : शार्प शूटर कन्हैया सिंह की चेन तोड़ने की कवायद