जमशेदपुर :शहर में कई जगहों पर ट्रॉफिक पुलिस को रोजाना ड्यूटी पर लगाया जाता है, बावजूद लोगों को बेवजह जाम में फंसना पड़ता है. कुछ इसी तरह का नजारा गुरुवार की सुबह साढ़े 10 बजे लेकर साढ़े 12 बजे के बीच देखने को मिला. मानगो पुल पर बेवजह जाम की समस्या उत्पन्न हो गई थी और वाहन चालक 2 घंटे से भी ज्यादा समय तक फंसे रहे. अंततः उन्हें अपनी गाड़ी को बंद कर जाम खुलने तक प्रतीक्षा करनी पड़ी.
जाम में फंसे लोग शहर की ट्रॉफिक पुलिस को ही कोस रहे थे. उनका कहना था कि ट्रॉफिक पुलिस को ट्रॉफिक कंट्रोल करने से कोई मतलब नहीं है. वो तो सिर्फ हेलमेट चेकिंग के नाम पर लोगों को परेशान करती है. अगर सबकुछ ठीक-ठाक भी है तो उन्हें रोक दिया जाता है.
आम होती जा रही है मानगो पुल पर जाम की समस्या
मानगो पुल पर जाम की समस्या अब आम होती जा रही है. आए दिन इस समस्या का सामाना वाहन चालकों को करना पड़ता है. जाम में फंसे वैसे लोगों को ज्यादा परेशानी हुई जो आवश्यक कार्य से घर से बाहर निकले हुए थे.