जमशेदपुर : बेल और पतीता तोड़ने के चक्कर में सोमवार को एक 9 साल का बच्चा और एक अधेड़ गिरकर घायल हो गये. घटना के बाद दोनों को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें से दोनों की हालत ज्यादा खराब है. घटना के बाद परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गये हैं.
सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ जरगोडीह का रहनेवाला सनातन लोहरा (9) सोमवार की सुबह अपने दोस्तों के साथ बेल के पेड़ पर चढ़ा था. इस बीच वह बेल तोड़ने का प्रयास ही कर रहा था कि अचानक से जमीन पर धड़ाम से गिर गया. घटना में सनातन का सिर फूट गया है. सनातन के पिता मजदूर हैं और वह आंगनबाड़ी स्कूल में पढ़ता है.
केस- टू
जिले के कोवाली थाना क्षेत्र के टांगराइन का रहनेवाला पूर्णो सबर (55) अपने घर के आंगन में ही पपीता के पेड़ पर चढ़कर पपीता तोड़ रहा था. इस बीच ही जमीन पर गिर गया. घटना में उसका हाथ और पैर टूट गया है. परिवार के लोग पूर्णों को लेकर दोपहर बाद एमजीएम अस्पताल पहुंचे. यहां पर इलाज चल रहा है.