East Singhbhum : जमशेदपुर पुलिस को ब्राउन शुगर तस्करों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने उलीडीह से ब्राउन शुगर और गांजे की की तस्करी करते दो युवकों को धर-दबोचा है. इसमें उलीडीह के आदिवासी क्लब, बड़ा लाइट के पास का रहनेवाला सूरज कुंटिया (24) और उलीडीह के शिव मंदिर के पास का रहनेवाला सागर मजूमदार (28) शामिल है. पुलिस ने उनके पास से 20 पुड़िया ब्राउन शुगर (वजन 1.45 ग्राम) के साथ एक देसी कट्टा एवं एक गोली और 370 ग्राम गांजा बरामद किया है. यह जानकारी सिटी एसपी मुकेश लुणायत ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दी.
ऐसे हुई गिरफ्तारी
उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम करीब सात बजे वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि उलीडीह आदिवासी क्लब, बड़ा लाइट के पाम ब्राउन शुगर की तस्करी की जा रही है. उसके बाद पुलिस की विशेष गश्ती दल का गठन कर मौके पर छापेमारी की गई. तभी एक युवक सूरज कुंटिया पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया. उसकी विधिवत तलाशी ली गयी तो उसके पास से 20 पुड़िया ब्राउन शुगर (वजन 1.45 ग्राम) के साथ एक देसी कट्टा एवं एक गोली बरामद किया गया. फिर रात करीब सवा बारह बजे स्थानीय शिव मंदिर रोड के पास पुलिस को गांजे की तस्करी की सूचना मिली. उस आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने सागर मजूमदार नामक युवक को गिरफ्तार किया. उसके पास से लगभग 370 ग्राम गांजा बरामद किया गया.
छापेमारी दल में ये थे शामिल
पुलिस की छापेमारी दल में पटमदा के डीएसपी वचनदेव कुजूर और थाना प्रभारी अमित कुमार के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक हरि महतो, मुरेन्द्र कुमार, पूनम कुमार बैठा, आरक्षी विनय सिंह, विनय चन्द्र महतो व सशस्त्र बल के जवान शामिल रहें.