जमशेदपुर : शहर के सोनारी सीएच एरिया के पास शातिर बदमाश ने ईलाके के ही सूर्य हेंब्रम और अभय गोप को मंगलवार को गोली मार दी. घटना में दोनों को गोलियां लगी है और दोनों को ईलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है. घटना के समय बस्ती के लोगों ने आरोपी बाटला उर्फ आकाश सिंह को धर दबोचा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : चकुलिया में 67 किलो गांजा के साथ एक गिरफ्तार
बाटला ने दी थी धमकी
बताया जा रहा है कि बाटला ने सूर्य और अभय को पहले धमकी दी थी. इस बीच जैसे ही बाटला बस्ती में पहुंचा था कि दोनों ने उसे पड़ लिया था. बस्ती के ने लोग भी पहुंच गए थे. इस बीच ही बाटला ने खुद को बचाने के लिए दोनों पर गोली चला दी. इसके बाद बस्ती के लोग उग्र हो गए और बाटला को पकड़ लिया.
