जमशेदपुर : यूसील बांदुहुड़ांग माइंस के कर्मचारी के साथ बुधवार को हुई मारपीट की घटना के बाद विरोधी खेला गुरुवार को एकजूट हो गया और कंपनी गेट के समक्ष बेमियादी धरना पर बैठ गए हैं। इसके पहले सभी लोग इसकी शिकायत लेकर थाने पर गए थे, लेकिन पुलिस की ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण लोग भड़क गए और धरना पर बैठ गए। यूसीलकर्मी के साथ मारपीट के बाद मांगीलाल पाड़ेया, मंगल गोडसोरा, दीपक पाड़ेया, अजीत पाड़ेया और डॉ. गोडसोरा ने वार्ता की थी। वार्ता विफल होने के कारण दूसरा खेमा अब आंदोलन पर उतर गया है। यूसील के बांदुहुड़ांग माइंस गेट पर धरना में करीब 300 लोग बैठे हुए हैं। आंदोलनकारियों का कहना है कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं होती है, तबतक वे धरना पर से नहीं हटेंगे।