जमशेदपुर : यूसील के बांदुहुड़ांग माइंस में बुधवार को एक नए कर्मचारी को काम करता देख वहां के अन्य कर्मचारी भड़क गए और उसके साथ मारपीट कर दी। बाद में मामला इतना बढ़ गया कि स्थायी मजदूरों ने यह कहते हुए माइंस का काम बंद करवा दिया कि यहां पर बाहरी को काम पर नहीं रखा जाएगा और ना ही काम करने दिया जाएगा। माइंस बंद होने की सूचना पाकर यूसील अधिकारी पहुंचे और सभी पक्ष के लोगों को बैठाकर वार्ता कर रहे हैं।
ब्लास्टिंग में मजदूर हुआ था घायल
बांदुहु़ड़ांग माइंस के भीतर ब्लास्टिंग के दौरान खेला सोरेन नामक एक मजदूर घायल हो गया था। उसकी पीठ पर गंभीर चोटें आई थी। वह काम करने के लायक नहीं था। उसके अनुरोध पर ही यूसील अधिकारियों ने उसके स्थान पर एक बेटा को काम पर रख लिया था। इस नए युवक को देखकर ही बांदुहु़डांग के अन्य मजदूर भड़क गए और उसे पीट दिया। अंतत: नतिजा यह निकला कि माइंस के काम-काज को ही ठप कर दिया गया।