जमशेदपुर : यूसील की ओर से बांदुहुड़ांग माइंस में ग्रूप सी और ग्रूप डी की बहाली के लिए ऑन लाइन आवेदन निकाली गई थी। इसमें 6 दिसंबर को ऑन लाइन परीक्षा की तिथि भी निर्धारित की गई थी। शुक्रवार को यूसील की ओर से परीक्षा को कोविड 19 को देखते हुए रद्द कर दिया गया है। वहीं झामुमो के नेताओं ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता करके 7 दिसंबर से सभी यूसील प्रोजेक्ट को बंद कराने की चेतावनी दी थी। ऑन लाइन परीक्षा 16 शहरों में होनी थी। परीक्षा को रद्द किए जाने का श्रेय झामुमो खुद ले रही है।
30 नवंबर से चल रहा था आंदोलन
ऑन लाइन परीक्षा के बजाए स्थानीय और विस्थापितों को सीधी नौकरी देने की मांग को लेकर बांदुहुड़ांग के ग्राम प्रधान, सूमो यूनियन के प्रतिनिधि और स्थानीय लोग 30 नवंबर से ही आंदोलन कर रहे हैं। सबसे पहले ग्राम प्रधानों ने परिवहन और कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन को ज्ञापन सौंपा था।
एक दिसंबर को गेट पर किया था प्रदर्शन
ग्राम प्रधानों और सूमो यूनियन के प्रतिनिधियों ने एक दिसंबर को बांदुहुड़ांग गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान यूसील के खिलाफ नारेबाजी भी की गई थी। 7 दिसंबर को यूसील के चार प्रोजेक्ट को बंद कर देने की चेतावनी दी गई थी। आंदोलनकारियों का कहना है कि 5वीं अनुसूचित क्षेत्र में ग्रामसभा को पूरा अधिकार दिया गया है। बगैर उनके अनुमति के किसी तरह का काम नहीं किए जाने का प्रावधान है।