जमशेदपुर। साकची के बाराद्धारी टेलीफोन एक्सचेंज रोड (डिस्कवरी डायग्नोस्टिक्स के पास) में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस डेन्टल क्लिनिक उज्जवल ओरल एंड डेंटल केयर का शुभारंभ रविवार की शाम को कोल्हान के पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।
मौके पर डेंटल केयर के संचालक डाॅ विशाल लोधा एवं डाॅ सुमन लोधा ने बताया कि यहां इंट्रा ओरा स्कैनर, डिजिटल ओपीजी, फुल माउथ एक्स रे, (शहर में किसी भी निजी दंत चिकित्सा केंद्र में पहली बार), डिजिटल मुस्कान डिजाइनिंग, दंत्य प्रतिस्थापन सिंगल विजिट आरसीटी समेत एक ही छत के नीचे सभी डेंटल सुपर स्पेशलिटी उपचार की सुविधा हैं। मालूम हो कि डाॅ विशाल लोधा एवं डाॅ सुमन लोधा द्वारा यह क्लिनिक पहले झा निवास न्यू बाराद्वारी में संचालित था।
इस शुभ अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा नेता कुणाल षाड़गी, समाजसेवी अशोक भालोटिया, अरूण बांकरेवाल, सुरेश सोथालिया, पंकज छावछरिया, विवेक चैधरी, अभिषेक अग्रावल गोल्डी, पीएन मिश्रा, चन्द्रदेव सिंह राकेश समेत कई गणमान्य उपस्थित थे।