जमशेदपुर : उलीडीह में शनिवार की सुबह हुई धमाके की घटना में उलीडीह थाने में एएसआई युधिष्ठिर कुमार प्रजापति के बयान पर बम विष्फोट का मामला दर्ज किया गया है। मामले में आरोपी विश्वनाथ कुंभकार, मुनेश्वर कुंभकार, नकुल कुंभकार व एक अन्य को बनाया गया है। इसमें मुनेश्वर उलीडीह उपरटोला का रहने वाला है जबकि नकुल सरायकेला-खरसावां जिले के लखनडीह चांडिल का रहने वाला है। पुलिस ने जिन तीन को नामजद आरोपी बनाया है उसमें एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। बाकी के दो लोगों का ईलाज टीएमएच में चल रहा है।
सभी आरोपी बना रहे थे बम
पुलिस का कहना है कि जांच में पता चला है कि सभी आरोपी दुकान को बंद करके बम बनाने का काम कर रहे थे। वे रात को बम बनाने का काम करते थे और दिन को दूसरा काम करते थे। ताकी किसी को सच्चाई का पता नहीं चल सके।
फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
इस मामले में जो एक अन्य आरोपी फरार है उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। उसकी गिरफ्तारी से ही पता चल सकेगा कि बम को ये लोग कहां बेचते थे।