जमशेदपुर : शहर के उलीडीह थाना क्षेत्र में रविवार की रात के 1.30 बजे शंकोसाई रोड नंबर एक रामनगर निवासी दिलीप प्रसाद के घर में घुसकर बदमाशों ने गुंडागर्दी की. इस बीच परिवार के सदस्यों पर लाठी-डंडा से हमला कर दिया. घर पर पथराव कर खिड़की के शीशे तोड़ दिए. ठेला गाड़ी तक को नहीं बक्शा गया. घटना के बाद जब वे रात को थाने में शिकायत लेकर गए तब पुलिस भी नहीं सुनी. इसके बाद सोमवार की दोपहर बस्ती के लोगों के साथ भुक्तभोगी एसएसपी किशोर कौशल से मिले और अपना दुखड़ा रोया. कहा कि घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस घर पर जांच करने नहीं आई है.
परिवार के सदस्यों ने बताया कि रात के 1.30 बजे प्रिंस कुमार, अरविंद चौधरी और समीर कुमार समेत आधा दर्जन लोग घर का दरवाजा पीट रहे थे. दरवाजा खोलते ही सभी ने घर के भीतर पथराव कर दिया और रॉड से भी हमला कर दिया. छोटे बच्चे को भी नहीं छोड़ा गया. महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई. कुल 3 लोग घायल हो गए. बाद में सभी को ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ड्यूटी अधिकारी ने की लापरवाही
घटना के संबंध में उलीडीह थानेदार से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें सोमवार की दोपहर तक नहीं थी. रात में जिस पुलिस अधिकारी की ड्यूटी थी उन्होंने घटना की जानकारी नहीं दी. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि एसएसपी साहब का फोन आते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.