Jamshedpur : एक मामले को लेकर उलीडीह थाना प्रभारी से बातचीत करने गए मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह के साथ थाना के ही एक पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने दुर्व्यवहार किया और धक्का -मुक्की की। इसकी जानकारी मिलने पर सिख समाज के काफी संख्या में लोग मौके पर पहुँच गए और उलीडीह थाना का घेराव कर दिया। इस दौरान मानगो-डिमना रोड को भी आक्रोशित लोगों ने जाम कर दिया और अभद्र व्यवहार करने वाले पुलिस पदाधिकारी द्वारा माफ़ी मांगे जाने की मांग की। मानगो गुरुद्वारा प्रधान भगवान सिंह ने बताया कि बीते दिनों उलीडीह के मोनू होटल में लूट की घटना हुई थी। घटना में एक युवक का नाम सामने आया था।
रविवार को पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए उसके घर पहुंची। यहाँ आरोपी के नहीं मिलने पर पुलिस वहां मौजूद उसके बहनोई कुलविंदर सिंह को अपने साथ थाने ले गई। इसकी जानकारी मिलने पर जब वे लोग सोमवार को थाना पहुंचे और थानेदार मेघनाथ मंडल से बात कर ही रहे थे, तभी वहां आइओ पहुँच गए और उनके साथ धक्का मुक्की शुरू कर दी। हालांकि, थानेदार ने आइओ को समझाने का भी प्रयास किया पर आइओ समझने को तैयार नहीं हुए। भगवान सिंह ने कहा कि जब तक उनसे माफी नहीं मांगी जाती तब तक वे लोग सड़क से नही हटेंगे। काफी देर बाद आइओ प्रदीप कुमार द्वारा माफ़ी मांगे जाने के बाद मामला शांत हुआ और लोगों ने सड़क जाम ख़त्म किया। मौके पर पहुंचे डीएसपी सुमित कुमार ने सिख समाज को आश्वासन दिया है कि आईओ प्रदीप कुमार को जांच कर लाइन हाजिर किया जाएगा। इसके बाद पुलिस ने सड़क को जाम मुक्त कराया।