जमशेदपुर : उलीडीह में गैंगवार की घटना कभी भी घट सकती है। वहां का दो गुट आमने-सामने आ गया है। इसमें से ही एक गुट की ओर से दूसरे गुट पर हमला करने के उद्देश्य से ही बम बनाने का काम किया जा रहा था। तीसरा फरार व्यक्ति के नाम का खुलासा पुलिस ने नहीं किया है। तीसरा व्यक्ति भी उलीडीह थाना क्षेत्र का ही है। पुलिस पूरे मामले को समझ रही है और अपने स्तर से अनहोनी घटना को टालने का प्रयास कर रही है। हालाकि उलीडीह थानेदार से बात करने पर उन्होंने इस विषय पर कुछ भी बोलना मुनासिब नहीं समझा। सिर्फ इतना ही कहा कि घटना की जांच की जा रही है।
कल तक मामले में टाल-मटोल कर रही थी पुलिस
कल की घटना में पुलिस टाल-मटोल कर रही थी। जिस तरह की धमाके की आवाज लोगों ने सुनी थी उससे साफ हो गया था कि बम की ही आवाज है।
मृतक का शव लेने नहीं पहुंचे परिजन
उलीडीह की घटना में एक व्यक्ति की मौत ईलाज के क्रम में कल ही टीएमएच में हो गई थी। घटना की जानकारी पाकर भी परिवार के लोग दिन के 2 ब जे तक शव को लेने नहीं पहुंचे हैं। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद से ही उसके परिवार के लोग अपने मकान में ताला बंद करके फरार हो गए हैं।