जमशेदपुर : टीएमएच में उलीडीह की रहने वाली 70 वर्षीय तुली देवी की मौत की घटना के दूसरे दिन भी थाने में मामला दर्ज नहीं किया गया है। परिवार के लोगों का आरोप है कि टीएमएच के डॉक्टरों की लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई थी। इसके पहले डॉक्टरों ने कहा था कि हार्ट ब्लॉकेज का सफल ऑपरेशन हो गया है। अब आप घर पर लेकर जा सकते हैं। अचानक परिवार के लोगों को फोन आया कि उसकी मौत हो गई है। घटना के संबंध में लापरवाही का आरोप लगाते हुए बिष्टूपुर थाने में लिखित शिकायत की गई है। मामले की जांच सीसीआर डीएसपी अरविंद कुमार कर रहे हैं।
तीन दिनों पूर्व वृद्ध महिला को कराया गया था भर्ती
हार्ट ब्लॉकेज की शिकायत पर 70 वर्षीय वृद्ध तुली देवी को ईलाज के लिए टीएमएच में परिवार के लोगों ने भर्ती कराया था। महिला को भर्ती कराए जाने के बाद डॉक्टरों ने कहा था कि उसके हार्ट का ऑपरेशन किया जाएगा। ऑपरेशन भी किया गया। इसके पहले डॉक्टरों ने रुपये का इंतजाम करने को कहा था।
सब्जी बेचकर परिवार का करते हैं भरण पोषण
मृतक के परिवार के लोग सब्जी बेचकर किसी तरह से घर परिवार को चलाते हैं। वे पहले से ही अस्पताल में बिल पेड कर पाने में सक्षम नहीं थे, लेकिन किसी तरह से रुपये का जुगाड़ करके डॉक्टरों को दिया था। महिला के ठीक होने के बाद अचानक उसकी मौत होना परिवार के लोगों के समझ के बाहर है।
शव देखने नहीं देने का आरोप
मृतक का बेटा कृष्णा साहू का कहना है कि कि घटना के बाद शव को देखने तक नहीं दिया गया। शव को डॉक्टरों ने पहले ही शीतगृह में रखवा दिया था। शव नहीं देखने देने के कारण भी परिवार के लोगों ने हंगामा किया। शव का पोस्टमार्टम रविवार को कराने के बाद परिजनों को सौंपा गया है।