जमशेदपुर : नेश्नल हाइवे पर स्थित उमा अस्पताल में सुपरवाईजर का काम करने वाले सैय्यद साबिर इकबाल पर सोमवार को रास्ते में पड़ोसियों ने घेरकर रॉड और हॉकिस्टिक से हमला करके घायल कर दिया। सैय्यद का इलाज एमजीएम अस्पताल चल रहा है। घायल ने बताया कि वह अस्पताल से ही एंबुलेंस लेकर नाश्ता करने के लिए जा रहा था। तभी आजादनगर थाना क्षेत्र में ही आरोपियों ने रास्ते में घेर लिया। कारण पूछने पर पड़ोसी फैसल, जहीर और सनव्वर ने एंबुलेंस से बाहर निकाला और मारपीट की। घटना मेन रोड की होने के कारण वहां पर देखते-ही-देखते लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद आरोपी फरार हो गए।
थाने में की शिकायत
घटना के बाद सैय्यद सीधे आजादनगर थाने पर पहुंचा और पुलिस से घटना की शिकायत की। इसके बाद आजादनगर पुलिस ही घायल को एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंची और ईलाज के लिए भर्ती कराया। आरोपी के बारे में सैय्यद ने बताया कि सभी अड्डेबाजी करते हैं और नशा का सेवन करते हैं। इसका विरोध करने पर ही घटना को अंजाम दिया गया है।