जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के सालगाझड़ी रेलवे फाटक के निकट से घायलावस्था में बरामद 5 साल के मासूम की पहचान शुक्रवार को हो गई है. पहचान के साथ ही यह खुलासा हुआ है कि घटना की रात उसके चाचा ने ही मासूम लड़के के साथ दरिंदगी की थी. दरिंदगी को अंजाम देने के बाद चाचा जब घर पर पहुंचा तब उसने यह कहानी बताई थी कि भतीजा ट्रेन के नीचे गिर गया है और वह लापता हो गया है.
