जमशेदपुर : गोलमुरी की रहनेवाली एक भतीजी अपने ही चाचा असीम होर से परेशान है. चाचा तीन बार दुष्कर्म का प्रयास अपने ही भतीजी के साथ कर चुका है. शुक्रवार को भी चाचा असीम होर ने कुछ इसी तरह की हरकत की. इसका विरोध करने पर पिता पर ही बाल्टी से हमला कर दिया. घटना में पिता को काफी चोटें आयी है जिनका इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया. घटना के बाद मामला एसएसपी ऑफिस तक पहुंचा. घटना के संबंध में भुक्तभोगी परिवार के लोग आरोपी चाचा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग एसएसपी से कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : नाच रे पतरकी में कल्लू-नम्रता ने बढ़ाया लौहनगरी का पारा
नामदा बस्ती का रहनेवाला है आरोपी
आरोपी चाचा के बारे में भतीजी का कहना है कि वह गोलमुरी नामदा बस्ती का रहनेवाला है. अधेड़ हो गया है, लेकिन उसने अभी तक शादी नहीं की है. बिना शादी किये हुये ही उसने दो औरतों को अपने घर पर रखा हुआ है. शुक्रवार के पहले उसका चाचा दो बार दुष्कर्म करने का प्रयास कर चुका है. इसके पहले तक तो परिवार के लोगों ने किसी तरह की शिकायत थाने पर जाकर नहीं थी, लेकिन शुक्रवार को मामला कुछ ज्यादा ही बढ़ जाने के कारण भतीजी परिवार के लोगों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची और लिखित शिकायत की.
इसे भी पढ़ें : एक साल से थी साक्षी-साहिल की दोस्ती