जमशेदपुर : BISTUPUR थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन मॉल के पास सुरक्षा गार्ड जयप्रकाश सिंह की मौत के मामले में मृतक की पत्नी अभिलाषा देवी के बयान पर पुलिस ने हत्या का एक मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया है। जयप्रकाश ब्रेवो इंटरप्राइजेज में सुरक्षा गार्ड का काम करते थे। उनका शव बुधवार की सुबह बरामद किया गया था। जहां से शव बरामद किया गया था वहां पर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा होने के कारण पुलिस को अनुसंधान करने में परेशानी हो रही है।
आदित्यपुर रायडीह बस्ती के रहने वाले थे मृतक
मृतक जयप्रकाश आदित्यपुर रायडीह बस्ती सूर्य मंदिर रोड नंबर 32 के रहने वाले थे। मृतक के परिवार के लोगों का कहना है कि घर में वे ही एक कमाने वाले थे। उनकी मौत के बाद अब परिवार चला पाने में काफी कठिवाई होगी।
नाइट ड्यूटी पर गए थे जयप्रकाश
जयप्रकाश अपने घर से निकलकर निर्माणाधीन मॉल में नाइट ड्यूटी पर गए हुए थे। सुबह वे समय पर जब घर पर नहीं आए तब परिवार के लोग परेशान हुए थे। बाद में उनके घर पर आकर एक परिचीत ने बताया था कि उनका शव बरामद हुआ है। इसके बाद वे मौके पर पहुंचे थे।
ब्रेवो कंपनी के ठेकेदार ने दिया था 5 लाख मुआवजा
पूरे मामले में भाजपा नेता सह अधिवक्ता देवेंद्र सिंह ने ठेकेदार से मिलकर बुधवार को परिवार के लोगों को मुआवजा के रूप में पांच लाख रुपये दिलवाया था। इसके अलावा एक समझौता किया गया था। इसमें अगले 25 साल तक मासिक 22 हजार रुपये परिवार के लोगों को मिलता रहेगा।