जमशेदपुर।
आज गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव परिणाम में हिमाचल की धमाकेदार जीत और भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाना, आज कहीं ना कहीं युवाओं की बेरोजगारी और महंगाई इसका महत्वपूर्ण कारण बना है. जहां एक ओर राहुल गांधी भारत जोड़ों यात्रा कर पूरे देश को महंगाई और बेरोजगारी को लेकर जगाने का प्रयास किया है. आज वहीं इसका परिणाम देखने को मिला है. वहीं गुजरात की बात करें तो लोगों को मोदीजी अहम मुद्दो से भ्रमित कर अस्मिता के नाम पर वोट मांगने का काम किया, जिसमें वो सफल हुए हैं. किन्तु यह अस्मिता लोकसभा चुनाव में पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा.
आज भाजपा हिमाचल भी मोदी जी के भरोसे लड़ी पर वहां करारी हार मिली. इससे साफ स्पष्ट होता है कि प्रधानमंत्री का प्रभाव थोड़ा बहुत गुजरात छोड़ बाकी जगहों से समाप्त हो गया है. आने वाले समय में पूरे देश में बड़े राज्यों से भाजपा धीरे-धीरे समाप्त होती जा रही है और इसके सारे घटक दलों ने भी साथ छोड़ दिया है. 2024 में पूरे देश में यूपीए की सरकार बनेगी.